Thursday, September 19, 2024
Home एजुकेशन मानव सहयोग स्कूल ने 78वें स्वतंत्रता दिवस का किया आयोजन

मानव सहयोग स्कूल ने 78वें स्वतंत्रता दिवस का किया आयोजन

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: मानव सहयोग स्कूल ने अपने प्रांगण में आजादी के 78वें महोत्सव का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया। इस शुभ अवसर पर मानव सहयोग संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर एस० के० शर्मा, जे० सी० अरोड़ा, संदीप जैन के साथ संस्था के अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित हुए। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर वी० के० वासुदेव ने शिरकत की। आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि जी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया और विद्यार्थियों ने मार्चपास करते हुए तिरंगे को सलामी दी।

इस अवसर पर विद्यालय की नवगठित वि‌द्यार्थी परिषद के सदस्यों को उनके कर्तव्य और कार्यभार से जुड़ी शपथ दिलाई गई। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए इसमें देशभक्ति से जुड़े गीत-संगीत व नृत्य के अतिरिक्त लघुनाटिकाएं प्रस्तुत करते हुए भारत मां के उन सपूतों को नमन किया, जिन्होंने स्वतंत्रता प्राप्ति में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए शहादत का जाम पिया था। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि को विद्यालय की तरफ से समृद्धि चिन्ह भी भेंट किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या रजनी शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि सहित आए हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद किया गया।

You may also like

Leave a Comment