Thursday, December 5, 2024
Home AMRITSARअमृतसर अमृतसर में बड़ी घटना, पूर्व डिप्टी CM सुखबीर बादल पर हुई फायरिंग, बाल-बाल बचे

अमृतसर में बड़ी घटना, पूर्व डिप्टी CM सुखबीर बादल पर हुई फायरिंग, बाल-बाल बचे

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

अमृतसर: अमृतसर के गोल्डन टेम्पल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जनकारी के अनुसार श्री हरमंदिर साहिब में आज बुधवार को
गोल्डन टेंपल के गेट पर सेवादार के तौर पर अपनी ड्यूटी दे रहे अकाली दल के प्रमुख सुखबीर बादल पर एक व्यक्ति ने हमला कर दिया । लेकिन गनीमत यह रही कि सुखबीर बादल की सुरक्षा में तैनात एक सुरक्षा कर्मी ने आरोपी का हाथ पकड़ लिया और गोली दीवार पर जाकर लगी। इससे सुखबीर बादल बाल-बाल बच गए।

दरअसल सुखबीर बादल गोल्डन टेंपल के गेट पर सेवादार बनकर बैठे थे। उन्हें डेरा सच्चा सौदा के मुखी राम रहीम को माफी देने को लेकर सिखों की सर्वोच्च अदालत अकाल तख्त ने उन्हें यह सजा दी है। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। जिसके बाद सुखबीर बादल को तुरंत सुरक्षा घेरे में ले लिया गया और गोल्डन टेंपल के बाहर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। वहीं वारदात के बाद मौके पर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर गोल्डन टेंपल पहुंचे। उन्होंने बताया कि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और अब उससे पूछताछ की जा रही है।

बताया जा रहा है कि सुखबीर बादल पर हमला गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक के रहने वाले नारायण सिंह चौड़ा ने किया है। वह सिख संगठन दल खालसा का मेंबर है। वहीं अकाली नेता डॉ. दलजीत चीमा ने कहा कि गुरदासपुर से कांग्रेस सांसद सुखजिंदर रंधावा का साथी मार्केट कमेटी का चेयरमैन है। गोली चलाने वाला व्यक्ति चेयरमैन के साथी का भाई है।

वहीं इस घटना की निंदा करते हुए पंजाब के सीएम मान ने कहा कि पंजाब पुलिस ने आज एक बड़ी घटना को होने से रोका है। पंजाब पुलिस की मुस्तैदी का नतीजा है जो पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने की साजिश नाकाम हुई है। पुलिस ने अपनी मुस्तैदी से हमलावर को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। मैं पुलिस की इस मुस्तैदी की सराहना करता हूँ, सुखबीर बादल पर हुए हमले की में निंदा करता हूँ। मैंने पुलिस को सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं कि इस हमले की तुरंत जाँच कर रिपोर्ट सौंपें।

You may also like

Leave a Comment