Sunday, August 24, 2025
Home एजुकेशन लायलपुर खालसा कॉलेज के Msc केमिस्ट्री सेमेस्टर-3 के शानदार रहे नतीजे

लायलपुर खालसा कॉलेज के Msc केमिस्ट्री सेमेस्टर-3 के शानदार रहे नतीजे

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी की ओर से घोषित एमएससी केमिस्ट्री तीसरे सेमेस्टर के परिणामों में लायलपुर खालसा कॉलेज के नतीजे शानदार रहे। लायलपुर खालसा कॉलेज की छात्रा रविंदर कौर ने 10 में से 8.77 एसजीपीए हासिल कर यूनिवर्सिटी मेरिट में पहला स्थान हासिल किया। इस मौके पर गवर्निंग काउंसिल की अध्यक्ष सरदारनी बलबीर कौर और प्रिंसिपल डॉ. सुमन चोपड़ा ने छात्रा, छात्र के माता-पिता और अध्यापकों को विशेष तौर पर बधाई दी।

वहीं प्रिंसिपल डॉ. सुमन चोपड़ा ने छात्रा को भविष्य में और अधिक मेहनत और लगन से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया और उसके अच्छे भविष्य की कामना की। इस मौके पर केमिस्ट्री विभागाध्यक्ष डॉ. रजनीश मोदगिल , डॉ. नवजोत कौर, डॉ. गीतांजलि कौशल, डॉ. विकास कुमार, डॉ. हर्षवीर अरोड़ा और डॉ. हरजिंदर कौर भी मौजूद थे।

You may also like

Leave a Comment