न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट(जालंधर/एजुकेशन)
जालंधर: शहर के मानव सहयोग स्कूल के विद्यार्थियों ने अर्थ-डे के अवसर पर विद्यालय परिसर में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया। इस सभा में विद्यार्थियों ने इस दिवस से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों को एक दूसरे के साथ सांझा किया। विद्यार्थियों ने पृथ्वी पर बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर एक लघु नाटिका प्रस्तुत की।
इस नाटिका के माध्यम से विद्यार्थियों ने पर्यावरण स्वच्छता की तरफ सभी का ध्यान आकर्षित करते हुए अपनी पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त और हरियाली युक्त बनाने का संदेश दिया। विद्यालय की प्राचार्या रजनी शर्मा ने भी विद्यार्थियों को पर्यावरण स्वच्छता का महत्व समझते हुए पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए अपना योगदान देने की बात कही।