Wednesday, July 9, 2025
Home एजुकेशन लिटिल हेल्थ, बिग हार्ट्स: इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बिखेरी मुस्कानें

लिटिल हेल्थ, बिग हार्ट्स: इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बिखेरी मुस्कानें

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के इनोसेंट हार्ट्स स्कूल की किंडरगार्टन विंग- ग्रीन मॉडल टाउन, लोहारां, कैंट-जंडियाला रोड, नूरपुर रोड व कपूरथला रोड ब्रांचों -ने इनोसेंटाइट्स प्रोग्राम के तहत प्री-नर्सरी से यूकेजी तक के बच्चों के लिए “स्प्रेडिंग स्माइल्स” नामक एक हृदयस्पर्शी कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नन्हे-मुन्हे बच्चों में “शेयरिंग इस केयरिंग” यानी “बाँटना ही देखभाल है” के मूल्यों का पोषण करना था। कक्षा के मेंटर्स ने “साझा करना ही देखभाल है” की अवधारणा से बच्चों को देने के आनंद और करुणा के महत्व को समझने में मदद की।

वहीं नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी बड़े उत्साह के साथ घर से पुराने कपड़े, जूते, किताबें और खिलौने ज़रूरतमंद बच्चों को दान करने के लिए लाए। इन वस्तुओं को प्यार से इकट्ठा किया गया, पैक किया गया और वितरण के लिए एक स्थानीय एनजीओ को भेजा गया। इस गतिविधि ने न केवल जरूरतमंद बच्चों के चेहरों पर मुस्कान ला दी, बल्कि नन्हे-मुन्नों के दिलों में मानवीय मूल्यों के बीज भी बोए।

इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप की सीएसआर डायरेक्टर डॉ. पलक गुप्ता बौरी ने इस पहल पर अपने विचार साझा करते हुए कहा, “छोटी उम्र में ही बच्चों में सहानुभूति और उदारता जैसे नैतिक मूल्यों को विकसित करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ‘स्प्रेडिंग स्माइल्स’ केवल एक गतिविधि ही नहीं, बल्कि यह एक ऐसी मुहिम है जो एक अधिक दयालु व संवेदनशील पीढ़ी के निर्माण की ओर कदम है।”

You may also like

Leave a Comment