Friday, November 22, 2024
Home एजुकेशन KMV की NCC कैडेट्स ने कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप में किया शानदार प्रदर्शन

KMV की NCC कैडेट्स ने कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप में किया शानदार प्रदर्शन

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के कन्या महा विद्यालय (स्वायत्त) की एनसीसी कैडेट्स ने कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप में उज्ज्वल प्रदर्शन किया। कैंप में कैडेट्स की भागीदारी बेहद सराहनीय रही और उन्हें विभिन्न क्षेत्रों जैसे क्विज, गार्ड ऑफ ऑनर, पेंटिंग, ड्रिल, गीत और विभिन्न खेल आयोजनों में उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। एसयुओ अमरजीत कौर ने कैंप का नेतृत्व बहुत ही शानदार तरीके से किया और सर्जेंट रुहानी शर्मा और सर्जेंट आरती शर्मा को उनकी उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया गया।

प्राचार्य प्रो. डॉ. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस प्रशिक्षण की सराहना की जो समग्र शिक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने एनसीसी विभाग की सराहना की जो उत्साहपूर्वक काम करते हुए हर दिन छात्राओं के लिए विभिन्न अवसर और गतिविधियाँ प्रदान कर रहा है ताकि लड़कियाँ देश के भविष्य की नेता बन सकें। 2 पीबी (जी) बीएन एनसीसी जालंधर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनिंदर सिंह सचदेवा ने भी कैडेट्स को उनकी शानदार उपलब्धि पर बधाई दी।

You may also like

Leave a Comment