Saturday, November 23, 2024
Home एजुकेशन KMV की छात्रा ने उत्तीर्ण की CSIR-UGC NET परीक्षा, प्रिंसिपल ने हरमन कौर को किया सम्मानित

KMV की छात्रा ने उत्तीर्ण की CSIR-UGC NET परीक्षा, प्रिंसिपल ने हरमन कौर को किया सम्मानित

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के कन्या महाविद्यालय की एम.एससी.फीजिकस की छात्रा हरमन कौर ने भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में प्रतिष्ठित सीएसआईआर-यूजीसी नेट 2024 परीक्षा उत्तीर्ण कर एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक उपलब्धि हासिल की है। इस गौरवपूर्ण अवसर पर कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. (डॉ.) अतीमा शर्मा द्विवेदी ने हरमन कौर और भौतिकी विभाग को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उल्लेखनीय उपलब्धि हमारे छात्राओं की क्षमता और हमारे शैक्षणिक कार्यक्रमों की प्रभावशीलता को दर्शाती है। हम अपनी छात्राओं में प्रतिभा को निखारने और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

उन्होंने आगे कहा कि यह उपलब्धि विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में युवा प्रतिभाओं को प्रेरित करने के लिए केएमवी के मिशन को और मजबूत करती है। हम हरमन के भविष्य के शैक्षणिक और शोध कार्यों के लिए शुभकामनाएं देते हैं। हरमन कौर ने अपनी तैयारी के दौरान मार्गदर्शन और समर्थन के लिए प्राचार्या महोदया, अपने शिक्षकों, विभागीय सदस्यों और सहपाठियों का आभार व्यक्त किया। यह उपलब्धि विज्ञान शिक्षा में केएमवी की अकादमिक उत्कृष्टता और नवाचार की विरासत को सुदृढ़ करती है।

You may also like

Leave a Comment