Thursday, December 12, 2024
Home एजुकेशन KMV ने ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए FREE वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम किया आयोजित

KMV ने ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए FREE वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम किया आयोजित

by News 360 Broadcast

2008 से गांधीयन स्टडीज़ सेंटर ने 5000 से अधिक महिलाओं को लगातार प्रदान किया प्रशिक्षण

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के कन्या महा विद्यालय (स्वायत्त) ने ग्रामीण महिलाओं की स्थिति को ऊपर उठाने के उद्देश्य से, कॉलेज ने कॉस्मेटोलॉजी, फैशन डिजाइनिंग और बेसिक कंप्यूटर में नि:शुल्क वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस वर्ष गांधीयन स्टडीज़ सेंटर के महिला सशक्तिकरण सेल द्वारा 100 से अधिक ग्रामीण युवतियों को आवश्यक कौशल प्रदान कर, उन्हें स्थायी आजीविका प्राप्त करने के लिए
प्रशिक्षित किया गया।

यह उल्लेखनीय है कि 2008 से इस पहल के माध्यम से केएमवी ने अब तक 5000 से अधिक महिलाओं को सशक्त बनाया है, जिससे उनके जीवन और समुदायों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। प्राचार्य प्रो. डॉ. अतीमा शर्मा द्विवेदी ने कहा कि 2008 से गांधीयन स्टडीज़ सेंटर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को बेसिक कंप्यूटर, फैशन डिजाइनिंग और कॉस्मेटोलॉजी में नि:शुल्क व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। महिलाओं के लिए समय-समय पर काउन्सलिंग सत्र भी आयोजित किए जाते हैं।

इसके अतिरिक्त गांधीयन स्टडीज़ सेंटर उन महिलाओं के लिए गांवों में प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन करता है जो कॉलेज नहीं आ सकतीं, और कॉलेज इन महिलाओं के लिए नि:शुल्क बस सेवा भी प्रदान करता है। प्राचार्य महोदया ने गांधीयन स्टडीज़ सेंटर की डायरेक्टर डॉ. मोनिका शर्मा के प्रयासों की सराहना की, जो छात्राओं को मार्गदर्शन और प्रेरणा प्रदान कर रही हैं।

You may also like

Leave a Comment