Sunday, September 29, 2024
Home एजुकेशन KMV 12 राज्यों से आ रही छात्राओं को प्रदान कर रहा है वैश्विक स्तरीय शिक्षा

KMV 12 राज्यों से आ रही छात्राओं को प्रदान कर रहा है वैश्विक स्तरीय शिक्षा

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के कन्या महाविद्यालय उत्तर भारत की अग्रणी संस्था है जो समूचे भारत के विभिन्न राज्यों से आ रही छात्राओं को वैश्विक स्तरीय शिक्षा प्रदान कर रहा है। के.एम.वी. में बेहद शानदार एवं खूबसूरत होस्टल स्थापित है जो छात्राओं को आरामदायक निवास प्रदान करता है। इस संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विेदी ने बताया कि के.एम.वी. के प्रसंगों में बसे हुए विद्यालय का होस्टल इसकी विरासत की शानदार महिमा है। इसकी बिल्डिंग सबसे पुरानी होने के नाते इसको विरासत के तौर पर माना जाना के.एम.वी. के लिए गौरवमयी है। हरे- भरे वातावरण में स्थापित होस्टल बिल्डिंग के सावित्री भवन, राय बहादुर बदरी दास होस्टल, सरस्वती भवन तथा न्यू
होस्टल जैसे चार भाग है।

वहीं पाठ्यक्रम गतिविधियों पर आधारित आर्थिक पकड़ में होने के साथ-साथ छात्राओं पर केंद्रित स्क्योरिटी सिस्टम के साथ के.एम.वी. होस्टल कई सुविधाएं उपलब्ध करवाता है। स्टेट-आफ-द-आर्ट इंफ्रास्टकचर के साथ यह संस्था बोर्ड को सभी आधुनिक सुविधाएं जैसे-वाटर कूलर, सोलर सिस्टम, टी.वी., एल.ई.डी. प्रोजैक्टर, समाचार पत्रों आदि के साथ-साथ खुले एवं हवादार कमरे उपलब्ध करवा रही है। पढ़ाई से संबंधित अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए छात्राएं लाइब्रेरी का इस्तेमाल कर सकती हैं। साफ-सुथरे एवं स्वच्छ पानी की सुविधा के लिए जहां वाटर प्यूरीफायर एवं फिल्टर लगाए गए हैं वहीं खुले डायनिंग हाल एवं आधुनिक उपकरणों से लैस साफ सुथरी मैस की रसोई एक सेहतयाद वातावरण का सृजन करती है। छात्राओं को प्रदान किया जाने वाला भोजन शुद्ध शाकाहारी, संतुलित तथा स्वादिष्ट होता है जिसको पकाने के लिए उच्च कोटि के खाद्य पदार्थों और सब्जियों का इस्तेमाल किया जाता है।

छात्राओं की अच्छी सेहत के मद्देनजर उनको होस्टल में ही नर्स की सुविधा के साथ-साथ रोजाना डॉक्टर की फेरी की भी सुविधा प्रदान की जाती
है। होस्टल में रह रही खिलाड़ी छात्राओं के रोजाना अभ्यास के लिए कैंपस के अंदर प्ले-ग्राउंड्स मौजूद हैं। बोर्ड की सहूलियत के लिए कैंपस में भी बुक शॉप, बैंक तथा कैंटीन की सुविधा के इलावा एस.टी.डी. बूथ भी लगाए गए हैं। मैरिट में आने वाली छात्राओं के लिए क्यूबिक्ल सुविधा का भी प्रबंध है। इसके साथ ही टॉप आफ द लाईन, मल्टीजिम, मैगेनेटिक बाइक, मोटरराइड टरैडमिस, जोगर, ट्वीस्टर, वाइब्रेटर, मसाजर आदि के साथ शानदार हैल्थ क्लब भी मौजूद है जो बोर्ड के लिए बिल्कुल नि:शुल्क हैं।

वहीं प्रिंसीपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने कहा कि हमारा मकसद छात्राओं के अंदर उचित हुनर, सकारात्मक व्यवहार, लीडरशिप क्वालिटी, अनुशासन, समर्पण तथा दृढ़ता के साथ उनका सर्वपक्षीय विकास करना है। होस्टल का जीवन न केवल छात्राओं को इकट्ठे मिलकर समय का आनंद लेने का अवसर प्रदान करता है बल्कि विभिन्न मुद्दों प्रति उनको जागरूक एवं सशक्त बनाने में भी मददगार साबित होता है। के.एम.वी. में होस्टल जीवन विद्यार्थियों को अपने घर से दूर एक घर में मिलने वाले अवसरों को प्राप्त कर अच्छा सीखने और यादों को संजोने के लिए आमंत्रित करता है।

You may also like

Leave a Comment