Sunday, October 12, 2025
Home एजुकेशन KMV ने पूरे उत्साह के साथ मनाया बसंत पंचमी का त्योहार

KMV ने पूरे उत्साह के साथ मनाया बसंत पंचमी का त्योहार

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: कन्या महा विद्यालय (स्वायत्त) ने बसंत पंचमी का त्योहार पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया। छात्राओं और शिक्षकों ने पीले रंग के वस्त्र धारण कर समारोह की शोभा बढ़ाई। प्राचार्या प्रो. (डॉ.) अतीमा शर्मा द्विवेदी ने छात्राओं और संकाय को शुभकामनाएं दीं और सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी का त्योहार जोश, उत्साह, नई ऊर्जा, नए जीवन, उज्ज्वलता, आनंद और समृद्धि का प्रतीक है। माँ सरस्वती को समर्पित सरस्वती पूजन का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्राचार्या महोदया ने संकाय सदस्यों के साथ माँ सरस्वती को नमन किया

इस अवसर पर पीजी संगीत विभाग द्वारा सरस्वती वंदना का भी आयोजन किया गया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। छात्राओं ने इस अवसर पर रंग-बिरंगी पतंगें भी बनाईं। प्राचार्या महोदया ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डॉ. मधुमीत (अध्यक्ष, पीजी अंग्रेज़ी विभाग), डॉ. गुरजोत (डीन, ईसीए) एवं डॉ. पूनम शर्मा (अध्यक्ष, पीजी संगीत विभाग) के प्रयासों की सराहना की।

You may also like

Leave a Comment