Sunday, January 11, 2026
Home एजुकेशन PCMSD महिला महाविद्यालय में मनाया गया करवाचौथ उत्सव

PCMSD महिला महाविद्यालय में मनाया गया करवाचौथ उत्सव

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के पीसीएम एस.डी. महिला महाविद्यालय, जालंधर के महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ के सहयोग से कॉस्मेटोलॉजी के स्नातकोत्तर विभाग ने बड़े उत्साह और उमंग के साथ करवाचौथ मनाया। इस कार्यक्रम में इस दिन से जुड़ी सांस्कृतिक समृद्धि और उत्सवी भावना का समावेश हुआ, जिसमें परंपरा और आधुनिक अभिव्यक्ति का सुंदर मिश्रण था।

वहीं लाडोवाली रोड स्थित राजकीय सह-शिक्षा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या सुनीता सहोता रंधावा ने मुख्य अतिथि के रूप में इस अवसर की शोभा बढ़ाई। उन्होंने सांस्कृतिक विरासत को संजोने और ऐसे रचनात्मक प्रयासों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए संस्थान के प्रयासों की सराहना की। इस समारोह में छात्राओं और संकाय सदस्यों ने करवाचौथ के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उत्साहपूर्वक भाग लिया।

उत्सव के माहौल को और भी बेहतर बनाने के लिए कॉस्मेटोलॉजी और फैशन डिज़ाइनिंग विभागों द्वारा मेहंदी और आभूषणों के स्टॉल कलात्मक रूप से लगाए गए, जिससे छात्राओं को अपनी कलात्मकता और उद्यमशीलता कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर मिला। यह आयोजन परंपरा, रचनात्मकता और नारीत्व के उत्सव का एक जीवंत संगम साबित हुआ।

पीसीएम एस.डी. महिला महाविद्यालय के प्रबंधन ने अध्यक्ष नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री विनोद दादा और अन्य सदस्यों तथा प्राचार्या डॉ. पूजा पराशर के गतिशील नेतृत्व में, छात्राओं के बीच सांस्कृतिक गौरव और सामुदायिक जुड़ाव को सुदृढ़ करने वाले इस सौंदर्यपरक और सशक्त आयोजन के अभिनव प्रयासों के लिए विभागों की सहयोगात्मक भावना की सराहना की। समन्वयक कवलजीत कौर और दलजीत कौर के प्रयासों से यह आयोजन सफल रहा।

You may also like

Leave a Comment