Tuesday, September 17, 2024
Home क्राइम Jalandhar: बैग बनाने वाली फैक्ट्री में चोरों का धावा, नगदी सहित सामान पर किया हाथ साफ़

Jalandhar: बैग बनाने वाली फैक्ट्री में चोरों का धावा, नगदी सहित सामान पर किया हाथ साफ़

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: पंजाब के जालंधर के वेस्ट क्षेत्र के करतार नगर में आज तड़के सुबह करीब 3 बजे एक बैग बनाने वाली फैक्ट्री को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। मिली जानकारी के अनुसार चोर फैक्ट्री से सिलाई मशीन की मोटर, एक्टिवा, पेन ड्राइव और 2 से 3 हजार रुपए कैश लेकर फरार हो गए। यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। जिसमें 2 चोर दुकान में चोरी करते देखे जा रहे हैं।

वहीं फैक्ट्री मालिक राजीव जोशी ने चोरी का पता चलने के बाद तुरंत इसकी सूचना थाना भार्गव कैंप की पुलिस को दी। पुलिस ने मौके से पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

वहीं फैक्ट्री मालिक ने बताया कि साथ वाली गली में भी 6 दिन पहले चोरों ने एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। दरअसल वह उनके एक कर्मचारी का घर है, जो AAP पार्टी का वार्ड सेक्रेटरी भी है। उनके अनुसार उस समय चोर उसके घर से एलइडी, 2 फोन और एक सोने का मंगलसूत्र चोरी करके ले गए थे। फैक्ट्री मालिक का कहना है कि अभी तक तो पुलिस उस मामले को ही ट्रेस नहीं कर पाई है कि उसी मोहल्ले में चोरों ने दूसरी घटना को अंजाम दे दिया है।

You may also like

Leave a Comment