Tuesday, September 17, 2024
Home जालंधर Jalandhar: प्लेसमैंट कैंप में 20 युवा रोज़गार के लिए हुए शार्टलिस्ट

Jalandhar: प्लेसमैंट कैंप में 20 युवा रोज़गार के लिए हुए शार्टलिस्ट

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: ज़िला जालंधर रोज़गार और कारोबार ब्यूरो द्वारा आज अपने दफ़्तर में प्लेसमैंट कैंप लगाया गया, जिसमें 20 युवाओं को रोज़गार के लिए शार्टलिस्ट किया गया। इस बारे में जानकारी देते रोज़गार उत्पति, कौशल विकास और प्रशिक्षण अधिकारी मुकेश सरंगल ने बताया कि कैंप में आई.टी.सी., एल.आई.सी. और स्विफ्ट सिक्योरिटी कंपनियों ने पहुंच की और वहां 36 उम्मीदवारों ने भाग लिया, जिनमें से 20 उम्मीदवारों को कंपनियों द्वारा अलग-अलग नौकरियों के लिए शार्टलिस्ट किया गया।

वहीं मुकेश सरंगल ने बताया कि ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो द्वारा युवाओं की रोज़गार प्राप्ति में मदद के लिए आने वाले दिनों में ज़िला प्रशासन के नेतृत्व में इस प्रकार के और प्लेसमैंट कैंप लगाए जाएंगे। उन्होने युवाओं को रोज़गार के अधिक अवसरों के लिए इन कैंपों में बढ़- चढ़ कर भाग लेने की अपील की। इस बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए दफ़्तर के हेल्पलाइन नंबर 90569- 20100 पर संपर्क किया जा सकता है।

You may also like

Leave a Comment