Sunday, April 13, 2025
Home एजुकेशन इनोसेंट हार्ट्स स्कूल में सांस्कृतिक वैभव के साथ दिखी बैसाखी पर्व की धूम

इनोसेंट हार्ट्स स्कूल में सांस्कृतिक वैभव के साथ दिखी बैसाखी पर्व की धूम

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: इनोसेंट हार्ट्स स्कूल की पाँचों ब्रांचों ग्रीन मॉडल टाउन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, नूरपुर रोड व कपूरथला रोड में बैसाखी के त्यौहार को बड़े उत्साह और सांस्कृतिक गौरव के साथ मनाया गया। “पंजाबी सभ्याचार” थीम पर आधारित इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में पंजाब की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के प्रति जागरूकता पैदा करना था। कक्षा पहली तथा दूसरी के विद्यार्थियों ने अपने पारंपरिक पंजाबी परिधान- फुलकारी दुपट्टा, सलवार-कमीज, कुर्ता पजामा और पगड़ी पहनकर पूरे आत्मविश्वास के साथ रैंप पर चलकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

इस अवसर पर कक्षा छठी के विद्यार्थियों ने जोश और उल्लास से भरे पंजाबी लोकगीतों तथा लोकनृत्यों के माध्यम से पंजाब की परंपराओं को मंच पर जीवंत कर दिया। उनके हर कदम और हर ताल में बैसाखी की जीवंतता और ऊर्जा झलक रही थी। संस्कृतिक विसर्जन को और आगे बढ़ाते हुए कक्षा नौवीं व दसवीं के लिए “सांझी विरासत, सांझा पर्यावरण” विषय पर आधारित अंतर-सदनीय पंजाबी कविता वाचन प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने पंजाबी भाषा और साहित्यिक विरासत के साथ गहरा संबंध दिखाते हुए अपनी वाक्पटुता से दर्शकों को प्रभावित किया।

बैसाखी का यह पर्व शिक्षा और उत्सव का एक अद्भुत संगम रहा। इसने न केवल सांस्कृतिक विरासत के महत्व को उजागर किया, बल्कि छात्रों के बीच सामूहिकता की भावना को भी मजबूत किया। स्कूल मैनेजमेंट ने इस आयोजन में शामिल सभी शिक्षकों और छात्रों के प्रयासों की सराहना की तथा इनोसेंट हार्ट्स के समग्र एवं सांस्कृतिक रूप से निहित शिक्षा के प्रति समर्पण की पुष्टि की।

You may also like

Leave a Comment