Wednesday, April 2, 2025
Home एजुकेशन इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों में अरदास के साथ किया गया नए सत्र का शुभारंभ

इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों में अरदास के साथ किया गया नए सत्र का शुभारंभ

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाउन, लोहारां, नूरपुर रोड, कैंट जंडियाला रोड व कपूरथला रोड) में नए सत्र 2025-26 के शुभारंभ के लिए स्कूल परिसर में बच्चों के सुनहरी भविष्य और स्कूल के विकास की कामना हेतु अरदास की गई‌। जिसमें शैली बौरी (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर,स्कूल्स) आराधना बौरी (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, कॉलेजिस), डॉ. पलक गुप्ता बौरी (डायरेक्टर सीएसआर), सभी स्कूलों के प्रिंसिपल्स राजीव पालीवाल (ग्रीन मॉडल टाउन), कुमारी शालू सहगल (लोहारां), मीनाक्षी शर्मा (नूरपुर रोड), सोनाली (कैंट जंडियाला रोड), शीतू खन्ना(कपूरथला रोड) व सभी गणमान्य सदस्य शर्मिला नाकरा (डिप्टी डायरेक्टर, कल्चरल अफेयर्स ), गुरविंदर कौर (डिप्टी डायरेक्टर, स्कूल्स एकेडमिक एंड एग्जामिनेशन), हरलीन गुलेरिया (डिप्टी डायरेक्टर, प्राइमरी एजुकेशन), पूनम नारंग एवं वरिष्ठ अध्यापक उपस्थित थे। अरदास के बाद सभी को प्रसाद वितरित किया गया‌ और सभी सदस्यों ने नए सत्र के शुभारंभ पर एक-दूसरे को शुभकामनाएँ दीं।

You may also like

Leave a Comment