



न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट
जालंधर: छोटे बढ़ईगीरी उपकरण और अन्य हाथ से काम आने वाले उपकरण बनाने वाली प्रसिद्ध चेक गणराज्य की कंपनी ‘फिनी’ के प्रबंध निदेशक मार्सेल परगलर ने जालंधर के मेहरचंद पॉलिटेक्निक कॉलेज का दौरा किया। उनके बेटे भी उनके साथ थे। मेहर चंद में मार्सेल का स्वागत प्राचार्य डॉ. जगरूप सिंह और डीएवी कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव अजय गोस्वामी ने किया। मार्सेल ने विभिन्न विभागों का दौरा किया।

उन्होंने लेक्चर थिएटर में पढ़ाई के स्तर को देखा, प्रोजेक्ट बनाते हुए विद्यार्थियों से बातचीत की तथा पुस्तकालय, कार्यशाला और सभागार का भी दौरा किया। उन्होंने कहा कि वे यहां अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे, उपकरणों और अन्य सुविधाओं को देखकर बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि यह संभव नहीं है लेकिन वे चाहते हैं कि उनका बेटा भी इसी कॉलेज में पढ़े। वहीं अजय गोस्वामी और प्राचार्य डॉ. जगरूप सिंह ने उद्योगपति मार्सेल परगलर को भी सम्मानित किया।

