Tuesday, October 28, 2025
Home पंजाब रेलवे ने त्योहारी सीजन को देखते हुए अमृतसर-बढ़नी के बीच चलाई स्पेशल Train, पढ़ें खबर..

रेलवे ने त्योहारी सीजन को देखते हुए अमृतसर-बढ़नी के बीच चलाई स्पेशल Train, पढ़ें खबर..

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

फिरोजपुर: उत्तर रेलवे द्वारा आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु रेलवे द्वारा निम्नलिखित आरक्षित त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन निम्नानुसार किया जाएगा:-

05006/05005 अमृतसर-बढ़नी-अमृतसर त्यौहार स्पेशल ट्रेन (20 ट्रिप)

ये त्यौहार स्पेशल ट्रेन संख्या 05006 अमृतसर से बढ़नी के लिए दिनांक 25.09.2025 से 27.11.2025 तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। यह त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ी अमृतसर से दोपहर 12:45 बजे प्रस्थान करके 18 घंटे के बाद सुबह 08:15 बजे बढ़नी पहुंचेगी। वहीं वापसी में ये त्यौहार स्पेशल ट्रेन संख्या 05005 बढ़नी से अमृतसर के लिए दिनांक 24.09.2025 से 26.11.2025 तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी। यह स्पेशल रेलगाड़ी बढ़नी से दोपहर 15:10 बजे प्रस्थान करके 18 घंटे बाद सुबह 09:30 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

वहीं रस्ते में ये स्पेशल रेलगाड़ियाँ ब्यास, जालंधर शहर, ढंडारी कलां, अम्बाला छावनी, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, बुढ़वल, गोंडा, बलरामपुर और तुलसीपुर स्टेशनों पर आते-जाते ठहरेगी।

ट्रेन संख्या 14604/14603 अमृतसर-सहरसा-अमृतसर जन साधारण एक्सप्रेस का नरपतगंज तक किया विस्तार

वहीं इसके आलावा रेलवे ने त्योहार के सीजन को देखते हुए ट्रेन संख्या 14604/14603 अमृतसर-सहरसा-अमृतसर जन साधारण एक्सप्रेस का नरपतगंज तक विस्तार किया है। अमृतसर और सहरसा के बीच मौजूदा ठहराव के अलावा सहरसा और नरपतगंज के बीच सुपौल, सरायगढ़, राघोपुर और ललितग्राम रेलवे स्टेशनों पर भी रुकेगी। इस नए विस्तार से यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी तथा आवागमन और संपर्क अधिक सुलभ बनेगा।

You may also like

Leave a Comment