Monday, March 10, 2025
Home एजुकेशन HMV की छात्राओं ने किया IIT रोपड़ का दौरा

HMV की छात्राओं ने किया IIT रोपड़ का दौरा

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: हंसराज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग गणित की ओर से बीए/बीएससी तथा एमएससी (गणित) की छात्राओं के लिए डीबीटी स्टार स्कीम के अन्तर्गत आईआईटी रोपड़ का दौरा आयोजित किया गया। इस दौरान 52 छात्राओं के समूह का नेतृत्व फैकल्टी सदस्य डॉ. गगनदीप व डॉ. दीपाली ने किया। यह ट्रिप काफी ज्ञानवर्धक रहा जहां छात्राओं ने पढ़ाई के लिए बेहतरीन वातावरण का अनुभव किया। छात्राओं ने केंद्रीय पुस्तकालय आईआईटी रोपड़ का दौरा किया। छात्राओं ने जनरल सेक्शन भी देखा और गणित विभाग का भी दौरा किया।

इस दौरे में छात्राओं ने विभागीय लाइब्रेरी में प्योर व एप्लाइड गणित की किताबें भी देखी। उन्होंने गणित विभागाध्यक्ष डॉ. जतिंदर कुमार के साथ इंटरएक्ट भी किया और अपनी पसंद के विषय पर चर्चा भी की। इस दौरान छात्राओं ने माता नैना देवी मंदिर व आनंदपुर गुरुद्वारा साहिब में भी माथा टेका। उन्होंने खूबसूरत नजारों व मौसम का भी आनंद लिया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने विभाग को ट्रिप की सफलता पर बधाई दी तथा कहा कि क्लासरूम के बाहर की गई पढ़ाई ताउम्र याद रहती है जो कि आजकल के समय में जरूरी है।

You may also like

Leave a Comment