

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट
जालंधर: शहर के हंसराज महिला महाविद्यालय की छात्र परिषद ने आईक्यूएसी के सहयोग से तथा प्राचार्या डॉ. (श्रीमती) एकता खोसला के मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया। इस अवसर पर ‘विकसित भारत युवाओं की भूमिका’ विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता सीमा मिश्रा, अध्यक्ष, महिला हाट सोसायटी रहीं, जो महिला और युवा सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य कर रही हैं। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, इसके बाद डीएवी गान प्रस्तुत किया गया। छात्र परिषद की डीन डॉ. उर्वशी मिश्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और राष्ट्रीय युवा दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।


उन्होंने कहा कि देश को आगे बढ़ाने में युवाओं की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। अपने संबोधन में सीमा मिश्रा ने विद्यार्थियों को नौकरी ढूंढने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विकसित भारत @2047 केवल सरकार की योजना नहीं है, बल्कि युवाओं की जिम्मेदारी भी है। उन्होंने बताया कि देश का विकास छोटे-छोटे अच्छे कामों से शुरू होता है, जैसे साफ-सफाई रखना और दूसरों की मदद करना। उन्होंने यह भी कहा कि हंसराज महिला महाविद्यालय केवल पढ़ाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह छात्राओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और अच्छे संस्कार भी विकसित करता है।
वहीं प्राचार्या डॉ. (श्रीमती) एकता खोसला ने छात्र परिषद की सराहना करते हुए कहा कि युवा देश की ताकत हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को अपनाने और अपनी शिक्षा का सही उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर एक ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में डॉ. अंजना भाटिया, सविता महेन्द्र तथा अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन कॉलेज की हेड गर्ल गुरलीन चन्ना द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। पूरे कार्यक्रम का संचालन डॉ. उर्वशी मिश्रा ने किया।
