Wednesday, October 30, 2024
Home एजुकेशन HMV में स्वास्थ्य और स्वच्छता जागरूकता प्रोग्राम का किया गया आयोजन

HMV में स्वास्थ्य और स्वच्छता जागरूकता प्रोग्राम का किया गया आयोजन

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के हंसराज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में रेडक्रास सोसाइटी एवं छात्रावास की ओर से स्माईल प्लीज़ एनजीओ तथा अफजा (AFZA) वैनच्यूर के सहयोग से स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता प्रोग्राम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्माईल प्लीज़ एनजीओ तथा अफजा (AFZA) वैनच्यूर से रीमा गुग्लानी, गुरप्रीत एवं मीनाक्षी उपस्थित रही। जिन्होंने स्वच्छता एवं स्वास्थ्य पर विस्तृत चर्चा की।

उन्होंने छात्राओं को विशेषतः महामारी के दौरान सैनिटरी पैड के प्रयोग करने पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की एवं बताया कि किस कारण से प्रत्येक एक मिनट में सात महिलाओं की मौत सरवाइक्ल कैंसर की वजह से हो रही है जिस कारण पूर्ण स्वच्छता व स्वास्थ्य का ध्यान न रखना है। उन्होंने यह भी बताया कि स्त्री होना वास्तव में परमात्मा का अमूल्य वरदान है क्योंकि स्त्री सृष्टि की चालक है। इसलिए बिना किसी संकोच के अपनी समस्याएं डॉक्टर से शेयर करे ताकि आप की समस्याओं का समाधान हो सके।

इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. सरीन ने सर्वप्रथम मुख्य वक्ताओं का परंपरानुसार ग्रीन प्लांटर भेंट कर अभिनंदन किया एवं इस आयोजन हेतु रेडक्रॉस सोसाइटी के एडवाइजर दीपशिखा व इंचार्ज पवन कुमारी तथा छात्रावास अध्यक्ष डॉ. मीनू तलवाड़ को बधाई दी एवं कहा कि इस प्रकार के संभाषण वास्तव में आधुनिक समय की मांग है ताकि स्त्री जाति को इतनी भयानक बीमारी से बचाया जा सके। युवा वर्ग को इसके प्रति जागृत करने में इस प्रकार के संभाषण वास्तव में सहायक रहते हैं। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के द्वारा छात्राओं के प्रश्नों का उत्तर देकर उनके समाधान प्रदान किए गए। मंच संचालन डॉ. मीनू तलवाड ने किया।

You may also like

Leave a Comment