Saturday, March 22, 2025
Home एजुकेशन मानव सहयोग स्कूल में UKG के विद्यार्थियों के लिए आयोजित ‘ग्रेजुएशन समारोह’

मानव सहयोग स्कूल में UKG के विद्यार्थियों के लिए आयोजित ‘ग्रेजुएशन समारोह’

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के मानव सहयोग स्कूल में यू.के.जी के विद्यार्थियों के लिए “ग्रेजुएशन समारोह” का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों की सालभर की मेहनत को सराहने के लिए उनके लिए विशेष कार्यक्रम “निवाजन हित” आयोजित किया गया, जिसमें उनके माता-पिता ने भी भाग लिया। इस अवसर पर प्री-प्राइमरी के नन्हें विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया, जिसमें समूह गीत और लोक नृत्य मुख्य आकर्षण रहे।

कार्यक्रम में “रैंप वॉक” के दौरान विद्यार्थियों ने अपनी आकर्षक अदाओं से सभी का मन मोह लिया और अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया। बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए “सांस्कृतिक धुनों” पर थिरकते कदमों के साथ पंजाबी लोक नृत्य गिद्धा और भांगड़ा की धूम मचाई गई।

वहीं विद्यालय की प्रधानाचार्य सपना कुमार ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को “प्रमाण पत्र” प्रदान किए और उन्हें अगली कक्षा के लिए शुभकामनाएं दीं। निहारिका को “मिस यू.के.जी” और अंगदवीर सिंह को “मास्टर यू.के.जी” के खिताब से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रमुख ने उपस्थित अभिभावकों का हृदय से धन्यवाद किया और उनके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

You may also like

Leave a Comment