Saturday, November 23, 2024
Home एजुकेशन जालंधर : सरकारी आई.टी.आई. मेहरचंद में अलग- अलग कोर्स के लिए दाख़िला शुरू

जालंधर : सरकारी आई.टी.आई. मेहरचंद में अलग- अलग कोर्स के लिए दाख़िला शुरू

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर (सतपाल शर्मा) सरकारी आई.टी.आई. मेहरचंद जालंधर में सैशन 2024 के लिए दाख़िला शुरू हो गया है, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन www. itipunjab.nic.in के द्वारा आनलाइन किया जा रहा है।

इस बारे में ज्यादा जानकारी देते संस्था के डी.डी.ओ. जसविन्दर सिंह ने बताया कि नए सैशन दौरान प्लम्बर, वैल्डर, फूड वर्क टैकनीशन, मकैनिक ट्रैक्टर के एक साल के कोर्स और फ़िटर, टर्नर, इलैक्ट्रिशन, मकैनिक मोटर व्हीकल, मकैनिक रैफरीजेशन एंड एयर कंडीशनिंग, मशीनिस्ट, इलैक्ट्रानिक्स मकैनिक, ड्राफसमैन सिविल के दो वषीर्य कोर्स में दाख़िला किया जाना है।

उन्होंने बताया कि योग्य एस.सी. शिक्षार्थी, जिनकी पारिवारिक आमदन 2.50 लाख रुपए सालाना से कम है, द्वारा यह कोर्स केवल 200 रुपए सालाना ख़र्च के साथ संभव है। सरकारी बस पास की सुविधा उपलब्ध है और प्रशिक्षण के बाद प्लेसमेंट में भी मदद की जाती है।

उन्होंने कहा कि और ज्यादा जानकारी के लिए मोबायल नं. 94174- 10589, 98760-96991, 94630-29995, 87279-20273 पर संपर्क किया जा सकता है।

You may also like

Leave a Comment