Thursday, December 26, 2024
Home एजुकेशन KMV में मनाया गया फिट इंडिया वीक

KMV में मनाया गया फिट इंडिया वीक

by News 360 Broadcast

विभिन्न गतिविधियों में छात्राओं ने पूरे जोश एवं उत्साह से लिया भाग

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के कन्या महा विद्यालय में फिट इंडिया वीक पूरे जोश एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान मानवीय जीवन में खेलों की भूमिका को दर्शाते इस सप्ताह के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान आयोजित की गई दो दिवसीय सेल्फ डिफेंस वर्कशॉप में छात्राओं ने आत्म सुरक्षा के गुर सीखे। टग ऑफ वार तथा खो-खो जैसी खेलों में छात्राओं ने अपने मानसिक एवं शारीरिक बल का भी प्रदर्शन किया।

इसके अलावा रस्सी कूदना, आंखों पर पट्टी बांधकर खेलना जैसी मनोरंजक खेलों का भी आयोजन करवाया गया तथा साथ ही छात्राओं ने विद्यालय परिसर में स्थापित ओपन और जिम का इस्तेमाल करते हुए अपनी शारीरिक तंदुरुस्ती के महत्व को जानते हुए इसे बरकरार रखने के लिए शपथ भी ली।

वहीं विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर संबोधित होते हुए कहा कि मानसिक विकास के साथ-साथ किसी भी व्यक्ति का शारीरिक रूप से तंदुरुस्त होना बेहद ज़रूरी है तथा किसी भी प्रकार की खेल उनके द्वारा शारीरिक कुशलता को हासिल करने में कारगर साबित होती है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कन्या महा विद्यालय के द्वारा मानवीय जीवन में खेलों के महत्व को बाखूबी समझते हुए खुले
प्लेग्राउंडज़, ओपन एयर जिम, अत्याधुनिक जिम, हेल्थ क्लब, स्विमिंग अकैडमी आदि जैसी सुविधा छात्राओं को प्रदान की जाती है। इसके साथ ही उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए डॉ. देवेंद्र सिंह, अध्यक्ष, फिज़िकल एजुकेशन विभाग तथा समूह टीम के द्वारा किए गए प्रयत्नों की प्रशंसा की।

You may also like

Leave a Comment