Wednesday, August 27, 2025
Home एजुकेशन DAV कॉलेज के बॉटनी विभाग की कश्यप बॉटनिकल सोसाइटी द्वारा विस्तार गतिविधि आयोजित

DAV कॉलेज के बॉटनी विभाग की कश्यप बॉटनिकल सोसाइटी द्वारा विस्तार गतिविधि आयोजित

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के डी.ए.वी. कॉलेज के बॉटनी विभाग की कश्यप बॉटनिकल सोसाइटी द्वारा एक विस्तार गतिविधि आयोजित की गई। इस गतिविधि के अंतर्गत दयानंद आयुर्वेदिक कॉलेज के बीएएमएस और एमडी के पचास छात्रों ने डी.ए.वी. कॉलेज के बॉटनी विभाग में हर्बल गार्डन और हर्बेरियम का दौरा किया। छात्रों के साथ जालंधर के दयानंद आयुर्वेदिक कॉलेज के द्रव्यगुण विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. अमृता शर्मा भी थीं।

वहीं डॉ. कोमल अरोड़ा (विभागाध्यक्ष, बॉटनी विभाग) ने छात्रों से बातचीत की और शैक्षिक सहयोग प्रदान करने के लिए प्राचार्यों डॉ. राजेश कुमार (डी.ए.वी. कॉलेज) और डॉ. चंद्रशेखर शर्मा (दयानंद आयुर्वेदिक कॉलेज) के प्रति आभार व्यक्त किया। डॉ. लवलीन (प्रभारी, कश्यप बॉटनिकल सोसाइटी) और डॉ. सपना शर्मा (सहायक प्रोफेसर, बॉटनी विभाग) द्वारा छात्रों को क्रमशः बगीचे में उगने वाली विभिन्न जड़ी-बूटियों के औषधीय उपयोगों के साथ-साथ हर्बेरियम शीट तैयार करने की तकनीकों से अवगत कराया गया। उन्हें डिजिटल हर्बेरियम सुविधा और परिसर के पौधों की क्यूआर कोडिंग के बारे में भी जानकारी दी गई।

You may also like

Leave a Comment