Thursday, November 21, 2024
Home एजुकेशन PCM SD कॉलेजिएट सी.एस फॉर गर्ल्स में निबंध लेखन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

PCM SD कॉलेजिएट सी.एस फॉर गर्ल्स में निबंध लेखन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेजिएट सी.एस. स्कूल फॉर गर्ल्स में पंजाबी विभाग द्वारा “पंजाबी संस्कृति के बदलते रुझान” विषय पर एक निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें ग्यारहवीं कक्षा के सभी छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय प्रभारी सुषमा शर्मा ने विद्यार्थियों को ऐसी प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया तथा विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को पंजाबी संस्कृति से जोड़ना तथा उनकी रचनात्मक क्षमता का प्रदर्शन करना
था।

इस प्रतियोगिता में करीमा (मेडिकल) को प्रथम स्थान, सुरप्रीत (आर्ट्स) को दूसरा स्थान, गुरसिमरन कौर (मेडिकल) को तीसरा स्थान मिला और इसके अलावा प्रथम सांत्वना पुरस्कार हर्षदीप (कॉमर्स) और द्वितीय सांत्वना पुरस्कार प्राची (नॉन-मेडिकल) को मिला ।

इस मौके पर अध्यक्ष नरेश बुधिया, उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंधन समिति के अन्य सम्मानित सदस्य और प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने विजेता छात्रों को बधाई दी और ऐसी प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए पंजाबी विभाग की सराहना की। इस अवसर पर सुषमा शर्मा, मोनिका शर्मा, अकविन्दर कौर एवं रूही अरोड़ा उपस्थित रहीं।

You may also like

Leave a Comment