Thursday, November 14, 2024
Home एजुकेशन DAV कॉलेजिएट स्कूल ने जीती केएमवी करिज़्मा इंटरस्कूल प्रतियोगिता में ओवरऑल रनरअप ट्रॉफी

DAV कॉलेजिएट स्कूल ने जीती केएमवी करिज़्मा इंटरस्कूल प्रतियोगिता में ओवरऑल रनरअप ट्रॉफी

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के डीएवी कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 25 प्रतिभाशाली छात्रों ने केएमवी करिज़्मा इंटरस्कूल प्रतियोगिता में भाग लिया, जहां उन्होंने विभिन्न श्रेणियों में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से संस्थान को गौरवान्वित किया। स्कूल की टीम ने वैज्ञानिक नवाचार और रचनात्मकता में उत्कृष्टता का प्रदर्शन करते हुए नवोदित वैज्ञानिकों की श्रेणी में पहला स्थान हासिल किया। इसके अतिरिक्त डीएवी के छात्रों ने प्रदर्शन कला में अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए एकल लोकगीत और कोरियोग्राफी में दूसरा स्थान हासिल किया। इन उपलब्धियों ने डीएवी कॉलेजिएट स्कूल को ओवरऑल रनर अप ट्रॉफी दिलाई।

वहीं प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने डॉ. सीमा शर्मा, प्रभारी, कॉलेजिएट स्कूल को उनके उल्लेखनीय प्रयासों के लिए बधाई दी। उन्होंने छात्रों को उपलब्धि हासिल करने पर बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं तथा शिक्षकों के प्रयासों की प्रशंसा की, जिनके मार्गदर्शन ने इस सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रो. रंजीता, प्रो. जसमीन, प्रो. आशिमा, प्रो. साक्षी मिगलानी, प्रो. राहुल, प्रो. रीना और प्रो. साहिल को अपने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन और प्रेरणा देने की प्रतिबद्धता के लिए विशेष सम्मान दिया गया।

You may also like

Leave a Comment