Thursday, November 21, 2024
Home एजुकेशन DAV कॉलेज के विद्यार्थियों ने गुजरात में राज्य स्तरीय यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम में लिया भाग

DAV कॉलेज के विद्यार्थियों ने गुजरात में राज्य स्तरीय यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम में लिया भाग

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के डीएवी कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवकों और रेड रिबन क्लब के सदस्य इंद्रप्रीत सिंह और बलप्रीत सिंह ने गुजरात के पारुल विश्वविद्यालय में आयोजित यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान डीएवी कॉलेज के इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने पारुल विश्वविद्यालय, गुजरात में पंजाब राज्य की समृद्धसंस्कृति और विरासत का प्रदर्शन किया। कॉलेज छात्र इंद्रप्रीत ने गुजराती विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्थानीय लोगों के साथ फुलकारी बुनाई की कला को साझा किया। छात्र बलप्रीत सिंह ने बीस से अधिक प्रकार की पगड़ियां बांधने की कला का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों को प्रसिद्ध स्थानों नील कंठ धाम, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, गांधी आश्रम, अक्षर धाम मंदिर, जामी मस्जिद, शायरा-ए-मस्जिद, इनऑर्बिट मॉल, लक्ष्मी विलास पैलेस और गुजरात के वडोदरा शहर का दौरा कराया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने स्वयंसेवकों को यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम का हिस्सा बनने पर बधाई दी और स्वयंसेवकों को भविष्य में भी सकारात्मकता के साथ कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ऐसे कार्यक्रमों से व्यक्ति के जीवन में निखार आता है और विद्यार्थियों को हमारे देश के ज्ञान, विरासत और सांस्कृतिक विविधता को बेहतर ढंग से समझने का अवसर मिलता है। वालंटियर इंद्रप्रीत और बलप्रीत सिंह ने इस कार्यक्रम के दौरान प्राप्त अपने अनुभव प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार, एनएसएस और रेड रिबन इंचार्ज डॉ. साहिब सिंह और कॉलेज एनएसएस यूनिट के वालंटियरों और रेड रिबन क्लब के सदस्यों के साथ साझा किए।

वहीं डॉ. साहिब सिंह ने प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम उनके के सक्षम नेतृत्व और समर्थन के कारण ही व्यावहारिक रूप से संभव हो रहे हैं। उन्होंने कॉलेज के विद्यार्थियों को चुनने और मौका देने के लिए जिला जालंधर के युवा सेवाएं विभाग के सहायक निदेशक रवि दारा का भी विशेष धन्यवाद किया। इस अवसर पर वनस्पति विज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ. कोमल अरोड़ा और डीएवी कॉलेजिएट स्कूल की प्रभारी डॉ. सीमा शर्मा भी मौजूद थीं।

You may also like

Leave a Comment