Friday, July 4, 2025
Home एजुकेशन HMV कॉलेज में कन्सर्ट ऑफ पीस का हुआ आयोजन

HMV कॉलेज में कन्सर्ट ऑफ पीस का हुआ आयोजन

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के हंस राज महिला महाविद्यालय के परिसर में आईमॉफ द साड़ी एंड ग्रीन फैशन, आर्ट एंड डिजाइन म्यूजियम द्वारा आयोजित कन्सर्ट ऑफ पीस का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य शांति व एकता का संदेश संगीत के माध्यम से प्रसारित करना था। कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्जवलन से हुआ। संगीत विभागाध्यक्ष डॉ. प्रेम सागर ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। इस कन्सर्ट में प्रख्यात वैज्ञानिक व बांसुरी वादक एन.एन. हेमानंद नारायणा जी व तबला वादक उस्ताद रफयूदीन सबरी जी, मृदंग कलाकार एस. चंद्रशेखरन तथा सारंग वादक उस्ताद कमल सबरी ने मनमोहक प्रस्तुति दी। उनकी प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया।

इस अवसर पर संगीत विद्यामंदिर से पंडित काले राम जी, नृत्य ताल स्वर अकादमी से श्री हरमनदीप सिंह व खुशी वर्मा, आर्मी पब्लिक स्कूल से डॉ. संदीप वर्मा तथाअजय ठाकुर अपने विद्यार्थियों सहित उपस्थित थे। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने इस आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा संगीत विभाग को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे समारोह आयोजित किए जाते रहेंगे।

You may also like

Leave a Comment