
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट



जालंधर: शहर के हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग कॉमर्स एवं मैनेजमेंट के कॉमर्स क्लब द्वारा प्राचार्य प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के निर्देशन में इंटर क्लास प्रतियोगिता कॉमर्स एलीट-2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ प्राचार्या डॉ. सरीन व नेहरू आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज, कोयम्बटूर के 22 विद्यार्थियों व 2 फैकल्टी सदस्यों के तिलक से हुआ। डीएवी गान व दीप प्रज्वलन किया गया। समारोह के मुख्यातिथि प्राचार्य प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन व तामिलनाडू से डॉ. मालती व डॉ. स्मिथा थे। इनके साथ सीनियर फैकल्टी व यूथ वेलफेयर डीन डॉ. नवरूप, डीन होलिस्टिक कुलजीत कौर, डॉ. रमनीता सैनी शारदा, निर्णायकगण डॉ. रमा शर्मा, उपमा गुप्ता, सुत्री सुकृति शर्मा भी उपस्थित थे। जिनका स्वागत ग्रीन प्लांटर भेंट कर किया गया।
इस अवसर पर विभागाध्यक्षा मीनू कोहली ने कॉमर्स विभाग का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि विभाग में वर्कशाप, सेमिनार व विभिन्न गतिविधियों द्वारा छात्राओं के सर्वपक्षीय विकास पर जोर दिया जाता है। कॉमर्स एलीट की कोऑर्डिनेटर बीनू गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार की इंटर क्लास प्रतिस्पर्धा से छात्राओं के व्यक्तित्व में सकारात्मक बदलाव आता है। उन्होंने कहा कि विभाग की 410 से अधिक छात्राएं इस समारोह की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले रही हैं। कोरियोग्राफी व एड-मैड शो में विभिन्न टीमों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। कोरियोग्राफी की थीम नमो भारत, भ्रष्टाचार, इंडिया वितन @ 2047, पर्यावरण, डिजिटल इंडिया, किसानों के हालात, स्कैम, सोशल इंडिया व राजनीतिक परिवेश थे। विभिन्न प्रस्तुतियों के बीच दर्शकों के लिए रोशनी, रसिका व क्रिस द्वारा मैनेजमेंट गेम्स का भी आयोजन किया गया। स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता के निर्णायकगण मीनू कोहली, डॉ. सीमा खन्ना व प्रीति थे। मान्या तनेजा ने प्रथम, हरस्मृति ने द्वितीय व गौतमी व आशु ने सांत्वना पुरस्कार जीता। पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जज मीनू कुंद्रा व डॉ. जसप्रीत कौर थे। खुशी संधू ने प्रथम, तनीषा सचदेवा ने द्वितीय व सुखमनप्रीत कौर ने सांत्वना पुरस्कार जीता। एड सेल्फी के जज डॉ. काजल पुरी, सविता महेंद्र व कनिका शर्मा थे। साक्षी वैद्य ने प्रथम, आशु ने द्वितीय पुरस्कार जीता। लोगोली प्रतियोगिता में जज डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता व आंचल महाजन थे। सपना व चांदनी तथा गुरलीन व मीना की टीमों ने प्रथम, समीक्षा शर्मा व मुस्कान ने द्वितीय पुरस्कार जीता।
प्रोग्राम में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता व सुकृति शर्मा जज थे। मानवी जसवाल ने प्रथम, ख्याति सैनी ने द्वितीय तथा प्रभनूर व पवनदीप ने सांत्वना पुरस्कार जीता। ऑन द स्पॉट कैप्चर में डॉ. रमा शर्मा व डॉ. जसप्रीत कौर जज थे। मुस्कान ने प्रथम व अरमानजीत ने द्वितीय पुरस्कार जीता। एड मैड शो में डॉ. रमा शर्मा, शैफाली कश्यप, उपमा गुप्ता व सुकृति शर्मा जज थे। डे-टीएस टीम ने प्रथम, चिंगारी परफ्यूम ने द्वितीय व किचन क्वीन मसाला टीम ने तृतीय पुरस्कार जीता। कोरियोग्राफी में मीनू कोहली, डॉ. सोमा खन्ना व मीनू कुंद्रा जज थे। भ्रष्टाचार टीम ने प्रथम स्कैम से बचो टीम ने द्वितीय व राजनीतिक नृत्य टीम ने विशेष पुरस्कार जीता। ओवरआल विजेता बी. कॉम सेमेस्टर-2, के 1 सेक्शन रही।
इस कक्षा की सीआर आशु व इंचार्ज डॉ. सीमा खन्ना को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। स्कूल सेक्शन में एड सेल्फी प्रतियोगिता में रिधम ने प्रथम व नेहा ने द्वितीय पुरस्कार जीता। लोगोली में अर्पिता व सोनाक्षी विजयी रहे। फेस पेंटिंग प्रतियोगिता में रिया व साक्षी ने प्रथम तथा मनप्रीत कौर व गुरसिफत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने कार्यक्रम की सफलता पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि छात्राओं ने अद्भुत प्रतिभा का परिचय दिया है। एचएमवी की छात्राएं राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीत का परचम फहराती रही हैं। डॉ. नवरूप कौर ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। कनिका शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। इस समारोह के इवेंट मैनेजर साक्षी वैद्य, जुगनू, नज्म जाफरी व मोहिनी बहल रहे तथा उन्हें प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए।

