Saturday, November 23, 2024
Home जालंधर परिवार सहित जालंधर शिफ्ट हुए CM मान, कहा-लोगों को अब चंडीगढ़ जाने की जरूरत नहीं

परिवार सहित जालंधर शिफ्ट हुए CM मान, कहा-लोगों को अब चंडीगढ़ जाने की जरूरत नहीं

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: पंजाब के मुख्यमंत्री मान ने राज्य के लोगों से किया हुआ अपना वादा पूरा करते हुए कल जालंधर के दीप नगर स्थित अपने किराये के मकान में पत्नी और बेटी सहित प्रवेश कर लिया है। इस अवसर पर सीएम मान ने कहा कि उनका यहां रहने का एक अकेला मकसद है राज्य, विशेष रूप से माझा और दोआबा क्षेत्र के लोगों को उनकी दैनिक गतिविधियों को पूरा करने के लिए सुविधाएं प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि इस पहल का उदेश्य लोगों से सीधे जुड़ना है क्योंकि वे लोगों की सुविधा के लिए सप्ताह के कुछ निश्चित दिनों में यहां मौजूद रहेंगे। सीएम मान ने यह भी कहा कि अब लोगों को अपने रोजमर्रा के काम के लिए चंडीगढ़ नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि राज्य के मुख्यमंत्री उनके लिए जालंधर में मौजूद रहेंगे।

वहीं सीएम मान ने यह भी कहा कि उन्होंने कुछ दिन पहले लोगों से यह वादा किया था और यह उनके लिए बड़ी उपलब्धि और संतुष्टि की बात है कि उन्होंने एक बार फिर अपना वादा पूरा कर दिया है। उन्होंने कहा कि उनके सभी प्रयासों का एकमात्र उद्देश्य राज्य की प्रगति और यहां के लोगों की समृद्धि सुनिश्चित करना है। मान ने यह भी कहा कि वो दिन अब चले गए, जब सरकार चंडीगढ़ के दफ्तरों से चलती थी। क्योंकि पंजाब सरकार प्रदेश की जनता के कल्याण के लिए अब गांवों और कस्बों से चल रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने ‘सरकार आपके द्वार’ के बैनर तले अपनी प्रमुख योजना पहले ही शुरू कर दी है, जिसके तहत लोगों को घर-घर तक सेवाएं पहुंचाने के लिए ग्राम स्तर पर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

जालंधर स्थित घर में प्रवेश की जानकारी सी.एम. मान ने एक टवीट के जरिए देते कहा है कि पिछले दिनों मैने कहा था कि जालंधर में घर किराए पर ले रहा हूं .. मैं आज जालंधर में परिवार सहित उसी घर में आ गया हूं….माझे और दोआबे के लोगों को अब चंडीगढ़ नहीं जाना पड़ेगा, उनकी समस्याओं व मसलों का यहीं पर ही निपटारा करूंगा……हमने लोगों की परेशानियों को कम करने व लोगों को अपने साथ सीधे मुलाकात करने के लिए हर संभव उपाय कर रहे हैं….

You may also like

Leave a Comment