Monday, October 27, 2025
Home एजुकेशन मेहरचंद पॉलिटेक्निक कॉलेज में चिंग-फुगली जादू शो का आयोजन

मेहरचंद पॉलिटेक्निक कॉलेज में चिंग-फुगली जादू शो का आयोजन

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के मेहरचंद पॉलिटेक्निक कॉलेज में अपने समय के प्रसिद्ध जादूगर चिंग-फुगली के पुत्र, एक पुराने छात्र मातुल वर्मा ने कॉलेज के छात्रों के लिए एक विशेष चिंग-फुगली जादू शो का आयोजन किया। जिसे सभी कर्मचारियों और छात्रों ने बड़े उत्साह और उमंग के साथ देखा। इस जादू शो का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. जगरूप सिंह ने फीता काटकर किया।

इस दौरान जादूगर मातुल वर्मा ने बेहद रोमांचक, आश्चर्यजनक और शारीरिक करतब दिखाए। जिसमें एक लड़की को हवा में उड़ाना, खाली बर्तन से बार-बार पानी निकालना, लड़की के आधे हिस्से को डिब्बे में घुमाना, अपने मुँह से ब्लेड की एक श्रृंखला निकालना आदि शामिल थे।

वहीं प्राचार्य डॉ. जगरूप सिंह ने बताया कि मातुल वर्मा ने 1981-84 में कॉलेज से तीन वर्षीय डिप्लोमा किया और फिर जालंधर शहर के एक प्रसिद्ध वास्तुकार बन गए। इस मैजिक शो उनके बैच के कई छात्र आए थे, जिनमें विनोद कपूर, प्रदीप धीगरा, अनिल सहगल और अमरनाथ शामिल थे। उन्होंने मिलकर मेहरचंद पॉलिटेक्निक के एक छात्र को 11,000 रुपये प्रतिवर्ष हार्मनी 84 छात्रवृत्ति देने की घोषणा की और पहला चेक प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह को सौंपा।

वहीं पूरे शो के दौरान तालियां बजती रहीं और कॉलेज के छात्र और स्टाफ लगातार जादूगर मतुल वर्मा की टीम का उत्साहवर्धन करते रहे। इस अवसर पर डॉ. संजय बंसल, डॉ. राजीव भाटिया, मैडम मंजू, तिरलोक सिंह, प्रिंस मदान, विक्रमजीत सिंह, मैडम प्रीत कंवल, गौरव शर्मा और सुशील कुमार उपस्थित थे।

You may also like

Leave a Comment