Thursday, July 10, 2025
Home जालंधर ब्रेकिंग: जालंधर से पठानकोट जा रही वरना कार का भयानक एक्सीडेंट, चालक की मौत

ब्रेकिंग: जालंधर से पठानकोट जा रही वरना कार का भयानक एक्सीडेंट, चालक की मौत

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: जालंधर भोगपुर हाइवे के पास वीरवार सुबह एक भयानक एक्सीडेंट हुआ। जिसमें कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार काफी तेज रफ्तार में थी, जिसके कारण असंतुलित होकर एक साइड पर पलट गई और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम को दी गई। मौके पर पहुंचे एएसआई रणधीर सिंह ने हाईवे को क्लियर करवा कर ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाया।

एक्सीडेंट रायपुर अड्डा के पास हुआ है। वहीं मौके पर पहुंचे अधिकारी एएसआई रणधीर सिंह ने यह भी बताया कि सुबह 6:30 के करीब उन्हें सूचना मिली थी कि जालंधर से पठानकोट जा रही वरना कार पलटियां खाते हुए रोड के किनारे पलट गई है। जिसके बाद वे घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद किशनगढ़ चौकी इंचार्ज को इसकी सूचना दे दी गई और कार चालक की डेड बॉडी सिविल अस्पताल में भिजवा दी गई है।

You may also like

Leave a Comment