न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट
जालंधर: हंसराज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में एनएसएस एवं रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा ‘पहल’ एनजीओ के सहयोग से रक्तदान कैंप का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। समस्त कार्यक्रम का आयोजन डॉ. अंजना भाटिया (एडवाईजर एनएसएस व डीन इनोवेशन), दीपशिखा (एडवाइजर रेडक्रॉस सोसाइटी), डॉ. वीना अरोड़ा (प्रोग्राम ऑफिसर एनएसएस), हरमनुपाल (प्रोग्राम ऑफिसर एनएसएस), पवन कुमारी (इंचार्ज रेडक्रॉस सोसाइटी) के संरक्षण में किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. सरीन ने रक्तदान कर रही छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान वास्तव में महादान है। यह किसी के जीवन की रक्षा करने में आपका अमूल्य योगदान है। इसकी एक-एक बूंद से जीवनदान मिलता है। यह वास्तव में मानवता की सेवा है। इस अवसर पर डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा द्वारा पहल एनजीओ अध्यक्ष हरविन्दर कौर, मोहित रूबल, प्रदीप कुमार व विपिन सुमन को संस्था परंपरानुसार प्लांटर भेंट कर हार्दिक अभिनंदन किया।
वहीं सिविल अस्पताल से डॉ. रुपिंदर कौर, डॉ. सुखविंदर, अजय कुमार, गगनदीप कौर उपस्थित रहे। इस अवसर पर डोनर छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कॉलेज के टीचिंग व नॉन टीचिंग विभाग के सदस्यों ने भी इस महादान में अपने रक्त का दान कर सहयोग दिया। इस अवसर पर लगभग 64 छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाई। इस अवसर पर डॉ. ज्योति गोगिया, नीरज अग्रवाल, डॉ. जसबीर कौर भी उपस्थित थे।