Thursday, November 21, 2024
Home पंजाब पंजाब में BJP का अकालियों को बड़ा झटका, भाजपा में शामिल हुआ ये अकाली नेता

पंजाब में BJP का अकालियों को बड़ा झटका, भाजपा में शामिल हुआ ये अकाली नेता

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

चंडीगढ़: पंजाब के राजनितिक गलियारों से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों से पहले भाजपा ने एक बार फिर शिरोमणि अकाली दल के घर में सेंधमारी की है। बताया जा रहा है कि अकाली दल नेता और पूर्व मंत्री सोहन सिंह ठंडलने होशियारपुर में बीजेपी ज्वाइन कर ली है।

वहीं खबर यह भी सामने आ रही है कि चब्बेवाल विधानसभा सीट से बीजेपी ने सोहन सिंह को टिकट दे दी है, यहां से बीजेपी ने अभी तक प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है। सोहन सिंह को आज पंजाब के बीजेपी प्रभारी और गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी और पूर्व केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। उन्होंने खुले दिल से आज सोहन सिंह का भाजपा में स्वागत किया।

वहीं भाजपा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर कहा कि ”बीजेपी पंजाब में और मजबूत हुई है, अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सोहन सिंह ठंडल ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। पंजाब प्रभारी विजय रुपाणी ने उनका पार्टी में स्वागत किया। इस अवसर पर पंजाब बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष एस मलिक, पूर्व मंत्री सोम प्रकाश, महासचिव परमिंदर सिंह बरार समेत बीजेपी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। ”

बता दें कि सोहन सिंह पहले भी चब्बेवाल विधानसभा सीट से ही प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। 2012 में उन्होंने अकाली दल के टिकट से विधानसभा का चुनाव जीता था। इसके पहले 2007, 2002 और 1997 में सोहन सिंह माहिलुर से विधायक रहे हैं। वहीं 2014 से 2017 के बीच वह पंजाब के पर्यटन मंत्री भी रह चुके हैं।

You may also like

Leave a Comment