Thursday, December 12, 2024
Home AMRITSARअमृतसर अमृतसर में दर्दनाक ACCIDENT, प्राइवेट बस और ट्रॉली की टक्कर में 2 की मौत

अमृतसर में दर्दनाक ACCIDENT, प्राइवेट बस और ट्रॉली की टक्कर में 2 की मौत

by News 360 Broadcast

ब्यास पुल पर हुआ हादसा

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में ब्यास पल पर एक बड़ा दर्दनाक हादसा पेश आया है। मिली जानकारी के अनुसार ब्यास पुल पर आज दोपहर 12 बजे के करीब एक ट्रैक्टर ट्राली और निजी कंपनी की बस की टक्कर हो गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई।

वहीं एक्सीडेंट की सूचना पाकर मौके पर पहुँच कर पुलिस ने बस की बॉडी काट कर घायलों को बस से बाहर निकाला और अस्पताल पहुँचाया। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। जिसमें से आधे लोगों को ब्यास अस्पताल और आधे लोगों को बाबा बकाला साहिब अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बताया जा रहा है कि बस अमृतसर से जालंधर जा रही थी। वहीं ट्राली भी अमृतसर से जालंधर की तरफ जा रही थी। हादसे में बस पूरी तरह चकनाचूर हो गई है। हादसे के बाद मौके से ड्राइवर फरार हो गया। हादसे में मारे गए लोगों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

You may also like

Leave a Comment