Thursday, September 19, 2024
Home एजुकेशन इनोसेंट हार्ट्स में स्कूल बस चालकों व कंडक्टरों के लिए आयोजित अवेयरनेस सेमिनार

इनोसेंट हार्ट्स में स्कूल बस चालकों व कंडक्टरों के लिए आयोजित अवेयरनेस सेमिनार

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर : शहर के इनोसेंट हार्ट्स में ट्रैफिक जागरूकता फैलाने के लिए ट्रैफिक एजुकेशन सेल द्वारा स्कूल बस चालकों के लिए सेफ स्कूल वाहन योजना के अंतर्गत अवेयरनेस सेमिनार आयोजित किया गया। यह सेमिनार स्वप्न शर्मा, कमिश्नर ऑफ पुलिस के दिशा निर्देश अनुसार आयोजित किया गया। अमनदीप कौर एडीसीपी ट्रैफिक, आतिश भाटिया, एसीपी ट्रैफिक के नेतृत्व में एसआई रणजीत सिंह तथा एएसआई शमशेर सिंह ने सेफ स्कूल वाहन योजना से सभी ड्राइवरों तथा कंडक्टरों को अवगत कराया। उन्होंने ड्राइवर को समझाते हुए कहा कि उन्हें समय-समय पर अपनी गाड़ियों की सर्विस करवाते रहना चाहिए।

उन्होंने सभी बस ड्राइवरों, कंडक्टरों व हेल्परों को शपथ दिलाई कि वे सब ट्रैफिक के नियमों का पालन अपना फर्ज समझ कर करेंगे। उन्होंने सबको यह भी समझाया कि विद्यार्थियों और अभिभावकों के साथ उनका व्यवहार कैसा होना चाहिए। सेमिनार के दौरान वहां पर उपस्थित ड्राइवरों ने अपनी समस्याओं को भी उनके सामने रखा जिसका समाधान बड़े उचित तरीके से किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के ट्रांसपोर्ट मैनेजर जगजीत सिंह घई भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पुलिस इस प्रकार के अवेयरनेस सेमिनार लगाकर बहुत अच्छा काम कर रही है। हमारे विद्यार्थी सदैव ही हमारी प्राथमिकता रहे हैं। इनोसेंट हार्टस ग्रुप समय-समय पर इस प्रकार के सेमिनार करवा कर ड्राइवरों व कंडक्टरों के लिए जागरूकता का काम करता रहता है।

You may also like

Leave a Comment