न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट
जालंधर: मानव सहयोग स्कूल शाहपुर जालंधर में 31 जनवरी को प्री-नर्सरी से कक्षा 5वीं तक के विद्यार्थियों के मानसिक, बौद्धिक और शारीरिक विकास के उद्देश्य से स्कूल परिसर में “वार्षिक खेल” मेले का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर वाइस प्रेसिडेंट ऑफ़ मानव सहयोग समिति और डायरेक्टर ऑफ़ पटेल हॉस्पिटल जालंधर से डॉ० सुषमा चोपड़ा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उनके साथ मानव सहयोग संस्था के गण मान्य लोगों में से विनेश जैन जी भी उपस्थित थे।
विद्यालय की प्रधानाचार्या सपना कुमार ने मुख्य अतिथि एवं आए हुए खिलाड़ी छात्रों के अभिभावकों का हार्दिक स्वागत किया। खेल मेले के आरंभ में ध्वजारोहण समारोह के बाद विभिन्न टुकड़ियों में (पहली से पांचवीं कक्षा तक) छात्र-छात्राओं द्वारा परेड की प्रस्तुति की गयी। खेल की भावना पर प्रकाश डालते हुए छात्रों ने मशाल जलाने की रस्म भी निभाई। विद्यार्थियों की विभिन्न रुचियों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया।
इन खेल गतिविधियों में 50 मीटर, 100 मीटर रेस, जिगजैग, रैबिट रेस, बनाना रेस, रिले रेस, बैलेंसिंग गेम और लेमन एंड स्पून गेम प्रमुख थे। इस कार्यक्रम के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2023-24 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। खेल गतिविधियों के अलावा, स्कूली छात्रों की एक टोली ने रंगारंग कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक झलक पेश करते हुए लोक नृत्य गिद्दे का प्रदर्शन भी किया। विद्यार्थियों ने जय जवान जय किसान” शीर्षक के अंतर्गत एक सुंदर कोरियोग्राफी प्रस्तुत की। बच्चों के माता-पिता ने भी विभिन्न खेल गतिविधियों में भाग लिया और जीत हासिल की।
कार्यक्रम का समापन विद्यालय के पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि ने विजेता विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया। विद्यालय प्रमुख सपना कुमार ने सुषमा चोपड़ा जी को स्मृति चिन्ह भेंट किया और अपना बहुमूल्य समय देने के लिए उनका धन्यवाद किया।