Tuesday, November 5, 2024
Home पंजाब AAP MLA गज्जनमाजरा को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, 11 महीने बाद आज होगी घर वापसी

AAP MLA गज्जनमाजरा को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, 11 महीने बाद आज होगी घर वापसी

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

पटियाला: पटियाला के साथ लगते अमरगढ़ से आम आदमी पार्टी के विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। मिली जानकारी के अनुसार ईडी द्वारा दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग केस में विधायक को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। जमानत मिलने के बाद वह आज करीब 11 महीने बाद जेल से रिहा होंगे। बताया जा रहा है कि जसवंत सिंह आज दोपहर साढ़े 3 बजे के करीब जेल से बाहर आएंगे।

वही कहा यह भी जा रहा है कि गज्जन माजरा के जेल से बाहर आने पर कैबिनेट मंत्री तरनप्रीत सिंह सौंध सहित पार्टी के अन्य नेता और वालंटियर भी उनके स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे। बता दें कि आप विधायक गज्जन माजरा गिरफ्तारी के बाद से ही नाभा जेल में बंद हैं।

बता दें कि विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा पर करीब 41 करोड़ का बैंक धोखाधड़ी का केस दर्ज है। जिसके चलते उन्हें ईडी ने 6 दिसंबर 2023 को गिरफ्तार किया था। इस मामले में उनकी द्वारा उनकी गिरफ्तारी हुई थी। तब से वह जेल में बंद हैं। जानकारी के अनुसार ED की रेड के दौरान उनके ठिकानों से 32 लाख रुपए नकद, कुछ मोबाइल और हार्ड ड्राइव जब्त किए गए थे। हालांकि वह जमानत के लिए मोहाली जिला अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक गए थे। जिसके बादउन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अर्जी वापस ले ली थी।

You may also like

Leave a Comment