Sunday, January 18, 2026
Home एजुकेशन HMV कॉलेज में कौशल विकास पर वर्कशॉप का आयोजन

HMV कॉलेज में कौशल विकास पर वर्कशॉप का आयोजन

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के हंसराज महिला महाविद्यालय में प्लेसमेंट सैल द्वारा ‘नासकॉम, नोएडा’ के सहयोग से ‘कौशल विकास’ पर फाइनल ईयर छात्राओं के लिए प्राचार्या डॉ. (श्रीमती) एकता खोसला के नेतृत्व में वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप के आरम्भ में डीन प्लेसमेंट सैल जगजीत भाटिया ने छात्राओं को प्रोत्साहित किया तथा प्लेसमेंट प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी। नासकॉम नोएडा से संकल्प बतौर रिसोर्स पर्सन उपस्थित थे।

उन्होंने छात्राओं को प्लेसमेंट प्रक्रिया से अवगत कराते हुए बताया कि यह प्रक्रिया आसान हो सकती है। संकल्प ने छात्राओं को विचार-विमर्श में संलग्न किया। वर्कशॉप के अंत में छात्राओं ने काफी कुछ नया सीखा। प्राचार्या डॉ. एकता खोसला ने प्लेसमेंट सैल को इसके लिए बधाई दी तथा कहा कि विद्यार्थियों को इस प्रकार के आयोजनों से हमेशा लाभ ही मिलता है। उन्होंने कहा किर कॉलेज का प्लेसमेंट सैल छात्राओं क लिए निरंतर प्रयासरत रहता है। डीन प्लेसमेंट सैल जगजीत भाटिया, संगीता भंडारी व सुमित शर्मा भी उपस्थित थे।

You may also like

Leave a Comment