Friday, November 22, 2024
Home क्राइम गुरुग्राम में स्विमिंग पूल में बच्चे के साथ हुआ भयानक हादसा, जांच में जुटी पुलिस

गुरुग्राम में स्विमिंग पूल में बच्चे के साथ हुआ भयानक हादसा, जांच में जुटी पुलिस

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

दिल्ली: दिल्ली के साथ लगते गुरुग्राम से 5 साल के बच्चे की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के सेक्टर-37 डी स्थित बीपीटीपी पार्क सरीन सोसाइटी में रहने वाला एक बच्चा बीती शाम सोसाइटी में स्थित स्वीमिंग पूल में नहाने गया था। जहां अचानक बच्चा डूब गया। जिसके बाद सोसाइटी के लोगों द्वारा उसे पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

वहीं सोसाइटी के लोगों का कहना है कि स्विमिंग पूल में लाइफ गार्ड तैनात था, जिसके बावजूद भी एक छोटे बच्चे के साथ यह हादसा हो गया।
उनके द्वारा लाइफ गार्ड पर लापरवाही बरतने का आरोप है। जिसने डूब रहे बच्चे पर ध्यान नहीं दिया। वहीं हादसे की जानकारी पाकर मोके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के दौरान सामने आए साक्ष्यों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी।

मृतक बच्चा सोसाइटी की आरडब्ल्यूए के एक पदाधिकारी का बेटा था, जो बीती शाम सोसाइटी के क्लब में स्थित स्वीमिंग पूल में नहाने गया था। इस दौरान बच्चे का संतुलन बिगड़ गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद सोसाइटी में लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई।

You may also like

Leave a Comment