Friday, November 22, 2024
Home क्राइम तेज रफ़्तार स्कूल बस ने घर के बाहर खेल रही 2 वर्षीय मासूम को कुचला, मौत, ड्राइवर काबू

तेज रफ़्तार स्कूल बस ने घर के बाहर खेल रही 2 वर्षीय मासूम को कुचला, मौत, ड्राइवर काबू

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (राज्य/क्राइम)

पानीपत: हरियाणा के पानीपत से आज सुबह एक बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार पानीपत के गांव मतरौली में सुबह एक तेज रफ्तार स्कूल बस ने घर के बाहर सड़क पर खेल रही 2 साल की बच्ची को कुचल दिया। इस हादसे में बच्ची की ही मौत हो गई है। जिसके बाद बस ड्राइवर वहां से मौका पाकर भागने लगा तो आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया। मृतक बच्ची की पहचान 2 वर्षीय तान्या पुत्री सुभाष निवासी गांव मतरौली के रूप में हुई है। हादसा गुरुवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे के आसपास का बताया जा रहा है।

वहीं स्थानीय लोगों ने मौके पर एकजुट होकर आरोपी बस चालक को दबोच लिया ओर हादसे की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने आकर आरोपी बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा कराया और शवगृह में रखवाया दिया। पुलिस ने मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी

वहीं हादसे के बाद घायल बच्ची का पिता उसे लेकर तुरंत सिविल अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार गांव मतरौली के सुभाष की तीन बेटियां हैं और उसमें से मृतक बच्ची उसकी सबसे छोटी थी, जो सुबह घर के बाहर खेल रही थी और स्कूल बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।

You may also like

Leave a Comment