Sunday, February 23, 2025
Home देश तेलंगाना में निर्माणाधीन टनल का एक हिस्सा गिरा, अंदर फंसे 6 मजदूर

तेलंगाना में निर्माणाधीन टनल का एक हिस्सा गिरा, अंदर फंसे 6 मजदूर

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

तेलंगाना: नागरकुरनूल जिले में आज एक बड़ा हादसा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल टनल का एक हिस्सा अचानक से गिर गया। इस हादसे में 6 मजदूर फंस गए। यह हादसा सुरंग के एंट्री पॉइंट से 14 किमी अंदर हुआ बताया जा रहा है। इस मामले में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि छत का करीब तीन मीटर हिस्सा ढह गया है। उन्होंने बताया कि टनल का काम काफी समय से रुका हुआ था। जिसको चार दिन पहले ही दोबारा शुरू किया गया था।

वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नागरकुरनूल के एसपी वैभव गायकवाड़ ने बताया कि हादसे के बाद मौके पर सिंचाई परियोजना का काम करने वाली कंपनी की 2 रेस्क्यू टीमें पहुंच गई हैं। उन्होंने बतया की हादसे के वक़्त घटनास्थल पर मौजूद थे। जिसने से 43 मजदूर सुरक्षित बाहर निकाले जा चुके हैं।

वहीं इस घटना पर तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने दुख प्रकट किया है। सीएम कार्यालय के अनुसार जिला कलेक्टर, फायर ब्रिगेड और सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य में लगे हुए हैं।

You may also like

Leave a Comment