Sunday, October 12, 2025
Home एजुकेशन HMV के संगीत विभाग ने करवाई 2 दिवसीय वर्कशाप

HMV के संगीत विभाग ने करवाई 2 दिवसीय वर्कशाप

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: हंसराज महिला महाविद्यालय के संगीत विभाग ने प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के कुशल दिशा-निर्देशन में ‘राग एवं क्रिएटिविटी’ पर दो दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस वर्कशाप में छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। वर्कशाप का उद्देश्य छात्राओं को संगीत के सुरों की गहन जानकारी देना था। बतौर रिसोर्स पर्सन प्रसिद्ध स्कॉलर, प्रसिद्ध संगीतज्ञ व हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला के पूर्व डीन व चेयरमैन प्रो. सी.एल. वर्मा उपस्थित थे। अपने अनुभव से उन्होंने भारतीय शास्त्रीय संगीत के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला।

इस वर्कशाप की शुरूआत दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती वंदना से हुई। प्रो. वर्मा ने छात्राओं के साथ इंटरएक्टिव सेशन का आयोजन किया, जिमसें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्राओं के ज्ञान में काफी वृद्धि हुई। शास्त्रीय संगीत के अतिरिक्त लाइट संगीत के बारे में भी चर्चा की गई। प्रो. वर्मा ने लोक गायन पर भी चर्चा की। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने विभाग की इस कार्यक्रम के सफल आयोजन की प्रशंसा की एवं भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम करवाने के लिए प्रेरित भी किया। इस वर्कशाप में संगीत विभागाध्यक्ष डॉ. प्रेम सागर, गुंजन कपूर व प्रद्युमन भी उपस्थित थे।

You may also like

Leave a Comment