Monday, November 25, 2024
Home एजुकेशन HMV कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं ने जश्न-ए-दिवाली मेला 2024 में प्रदर्शनी-सह-बिक्री का किया आयोजन

HMV कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं ने जश्न-ए-दिवाली मेला 2024 में प्रदर्शनी-सह-बिक्री का किया आयोजन

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के एच.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के कुशल मार्गदर्शन में स्कूल की छात्राओं ने कॉलेजिएट स्कूल के इको गार्डन में दिवाली मेला-2024 का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया। जिसका उद्घाटन मुख्यातिथि स्वरूप उपस्थित प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन द्वारा किया गया। उनका स्वागत स्कूल कोआर्डिनेटर एवं डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा एवं स्कूल को-कोआर्डिनेटर अरविंदर बेरी द्वारा ग्रीन प्लांटर भेंट कर किया गया।

इस मेले में छात्राओं ने स्वनिर्मित दीयों, काडौँ, मोमबत्तियों, तोरणों और प्रभावशाली कलाकृतियों की प्रदर्शनी एवं सह-बिक्री भी की जिसका उद्देश्य छात्राओं को अपने कौशल का प्रदर्शन करने और उभरते उद्यमियों में बदलने के लिए एक मंच प्रदान करना रहा। मेले में छात्राओं ने आकर्षक की रिंग्स, वाल हैंगिंग, पेंटिंग्स, लाइटस एवं विभिन्न खाद्य पदार्थों गोलगप्पे, भेलपुरी, कप केक, चॉकलेट, मफिन आदि स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टालों की भी व्यवस्था की।

इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने सभी स्टालों का दौरा किया और छात्राओं के पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी का मकसद न केवल युवा मस्तिष्क की रचनात्मकता को बढ़ाना बल्कि उद्यमिता को बढ़ावा देना तथा सीखते हुए कमाना भी सिखाना है। महिलाएं समाज की वास्तविक वास्तुकार हैं और वित्तीय सशक्तिकरण उन्हें अपने लक्ष्यों तक पहुंचने में मदद करता है।

अंत में उन्होंने सर्वजनों को दिवाली की हार्दिक बधाई दी। डॉ. सीमा मरवाहा ने छात्राओं के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की प्रर्दशनियां छात्राओं के समग्र विकास में सहायक होती हैं एवं युवा शिक्षार्थियों में सॉफ्ट स्किल, प्रबंधन कौशल, सौंदर्य कौशल को विकसित करती है। प्रोग्राम कोआर्डिनेटर अरविंदर बेरी ने दिवाली मेले को एक भव्य कार्यक्रम बनाने के लिए छात्राओं को बधाई दी। इस कार्यक्रम के को-कोआर्डिनेटर अंजू, जूली एवं सुखदीप कौर रहे।

You may also like

Leave a Comment