Wednesday, October 30, 2024
Home एजुकेशन KMV ने ‘केएमवी एक्सप्रेशंस’ नाम के तहत एक ब्लॉग का किया उद्घाटन

KMV ने ‘केएमवी एक्सप्रेशंस’ नाम के तहत एक ब्लॉग का किया उद्घाटन

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: कन्या महा विद्यालय (स्वायत्त) ने ‘केएमवी एक्सप्रेशंस’ नाम के तहत एक ब्लॉग का उद्घाटन किया। यह ब्लॉग अंग्रेजी स्नातकोत्तर विभाग और स्टूडेंट वेलफ़ेयर विभाग की संयुक्त पहल है। इस ब्लॉग में छात्राएँ विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी साझा करेंगी और साथ ही विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता के प्रसार के लिए भी कार्य करेंगे। इस ब्लॉग का उद्घाटन चंदर मोहन, अध्यक्ष, आर्य शिक्षा मंडल ने केएमवी प्रबंध समिति के प्रतिष्ठित सदस्यों की उपस्थिति में किया।

अपने संबोधन में चंदर मोहन ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ छात्राओं की ऊर्जा को एक सार्थक दिशा देने में सहायक होती हैं, क्योंकि इसके माध्यम से वे साहित्यिक और शैक्षिक गतिविधियों में भाग लेकर अपने समय का सही उपयोग कर सकेंगे। प्राचार्या प्रो. डॉ. अतीमा शर्मा द्विवेदी ने कहा कि इस उत्कृष्ट मंच के माध्यम से छात्राएँ अपनी लिखी कविताएँ, निबंध, कहानियाँ आदि साझा करके सामाजिक विकास में योगदान दे सकेंगे। इसके अलावा इस उद्देश्य के लिए बने समूह के सदस्यों को बैच भी प्रदान किए गए। प्राचार्या महोदया ने इस पहल के लिए अंग्रेजी स्नातकोत्तर विभाग की प्रमुख और स्टूडेंट वेलफ़ेयर विभाग की डीन डॉ. मधुमीत के प्रयासों की सराहना की।

You may also like

Leave a Comment