Wednesday, October 30, 2024
Home एजुकेशन HBSE में हुई नए सचिव की तैनाती, HCS अधिकारी अजय को मिली जिम्मेदारी

HBSE में हुई नए सचिव की तैनाती, HCS अधिकारी अजय को मिली जिम्मेदारी

by News 360 Broadcast

जिला परिषद के CEO का भी देखेंगे काम

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

हरियाणा: हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड में नए सचिव की न्युक्ति कर दी गई है। हरियाणा सरकार ने यह जिम्मेदारी 2011 बैच के HCS अधिकारी अजय चोपड़ा को दी है। जानकारी के अनुसार अजय की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी। हालांकि अभी तक बोर्ड के सचिव का पद खाली था। बता दें कि नई सरकार के गठन के बाद बोर्ड में सचिव की अजय कुमार के रूप में पहली नियुक्ति हुई है। इस सम्बन्ध में एक न्युक्ति
पत्र भी जारी किया गया।

जानकारी के अनुसार अजय कुमार अब बोर्ड सचिव के साथ-साथ CEO जिला परिषद भिवानी का काम भी देखेंगे। बता दें कि उनकी पहली पोस्टिंग हिसार में रोडवेज के जीएम तौर पर हुई थी। वे मूल रूप से रोहतक के रहने वाले हैं। इससे पहले वे फतेहाबाद में अतिरिक्त उपायुक्त का कार्यभार भी संभाल चुके हैं। कुछ समय पहले इनका ट्रांसफर भिवानी हो गया था। अब वह हरियाणा बोर्ड में अपनी सेवाएं देंगे।

You may also like

Leave a Comment