Wednesday, October 30, 2024
Home क्राइम SFJ के चीफ पन्नू ने एयर इंडिया को दी धमकी, विदेशी यात्रियों को सफर न करने की दी सलाह

SFJ के चीफ पन्नू ने एयर इंडिया को दी धमकी, विदेशी यात्रियों को सफर न करने की दी सलाह

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

देश: विदेश में बैठे SFJ के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू का फिर एक वीडियो वायरल हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार इस वीडियो में पन्नू ने हवाई यात्रियों को 1 नवंबर से 19 नवंबर के बीच एयर इंडिया की फ्लाइट से सफर न करने की चेतावनी दी है। दरअसल पन्नू ने वीडियो जारी कर एअर इंडिया में बम से उड़ाने की धमकी दी है। इस वीडियो के आने के बाद एयरलाइन्स अधिकारियों में तनाव का माहौल है। आतंकी पन्नू ने धमकी भरी वीडियो जारी कर 1984 के सिख दंगों का बदला लेने की बात कही है।

वीडियो जारी कर पन्नू ने कहा कि ”नवंबर में 1984 में हुए सिख दंगों की 40वीं बरसी है। ये पूरी घटना भारतीय हुकूमत द्वारा की गई थी। विदेशों में यात्रा करने वाले लोग 1 से लेकर 19 नवंबर तक एअर इंडिया का बायकॉट करें।” पन्नू ने पायलट्स को धमकाया कि बोर्ड पर संदिग्ध बम हो सकता है।

बताते चलें कि पन्नू ने पिछले साल भी 4 नवंबर 2023 को भी धमकी भरा वीडियो जारी कर एअर एंडिया के विमानों को उड़ाने की धमकी दी थी। पन्नू ने एक मिनट के वीडियो में तब भी कहा था कि 19 नवंबर को एअर इंडिया की फ्लाइट में यात्रा न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी जान को खतरा हो सकता है। विमानों को उड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

You may also like

Leave a Comment