Friday, November 22, 2024
Home एजुकेशन Proud Movement: HMV का वैश्विक स्तर पर हुआ नाम

Proud Movement: HMV का वैश्विक स्तर पर हुआ नाम

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: हंसराज महिला महाविद्यालय की छात्रा एकता ने एशियन यूथ चैंपियनशिप 2024 में आर्चरी में तीन मैडल जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया है। यह चैंपियनशिप ताइवान में आयोजित हुई। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के कुशल नेतृत्व में एचएमवी की छात्राएं परंपरानुसार स्पोर्ट्स को नए शिखर पर ले गई हैं।

इस अवसर परप्राचार्या डॉ. सरीन ने प्रधान पदमश्री डॉ. पूनम सूरी डायरेक्टर हायर एजुकेशन शिव रमन गौड़, लोकल एडवाइजरी कमेटी के चेयरमैन जस्टिस (रिटा.) एन. के. सूद व सभी पदाधिकारियों का निरंतर स्पोर्ट के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने स्पोर्ट्स विभाग की फैकल्टी डॉ. नवनीत कौर व रमनदीप कौर को विशेष बधाई दी। उन्होंने कहा कि इनके निरंतर प्रयासों के कारण ही यह उपलब्धि संभव हो पाई है। डॉ. सरीन ने यह भी कहा कि इस उपलब्धि के बाद एचएमवी ने नया आयाम स्थापित किया है।

You may also like

Leave a Comment