Friday, October 18, 2024
Home जालंधर जिला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो द्वारा मुफ़्त कोचिंग क्लासों के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन

जिला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो द्वारा मुफ़्त कोचिंग क्लासों के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो में सामाजिक और आर्थिक तौर पर पिछड़े वर्गों के युवाओं के लिए सरकारी नौकरियों के लिए मुकाबलों की परीक्षायों की तैयारी के लिए मुफ़्त कोचिंग क्लासों की शुरुआत की जा रही है, जिस संबंधी रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुकी है। इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए ज़िला रोज़गार उत्पति, कौशल विकास और प्रशिक्षण ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर नीलम महे ने बताया कि कोचिंग क्लासों में दाखिला टेस्ट के आधार पर होगा। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार की योग्यता कम से-कम ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है और इच्छुक युवा गूगल लिंक https//:forms.gle/yozU57UhbmJnu7Yb7 पर रजिस्टर कर सकते हैं।

उन्होंने युवाओं को बढ़-चढ़ कर इन कोचिंग क्लासों के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने का न्योता दिया ताकि वह भविष्य में सरकारी नौकरियों के लिए होने वाली परीक्षाओं की उपयुक्त तैयारी करके अपनी मनपसंद नौकरी प्राप्त कर सकें। डिप्टी डायरेक्टर ने कहा कि इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए ज़िला प्रशासकीय काम्प्लेक्स की तीसरी मंजिल स्थित ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो के दफ़्तर कमरा नं. 313 में पहुँच की जा सकती है या दफ़्तर के हेल्पलाइन नंबर 90569- 20100 पर संपर्क किया जा सकता है।

You may also like

Leave a Comment