Saturday, November 23, 2024
Home क्राइम जालंधर में चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले 2 गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

जालंधर में चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले 2 गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

by News 360 Broadcast

लेदर काम्प्लेक्स के तारा सिंह एवेन्यू में हुई लूट को भी इन्होंने ही दिया था अंजाम

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: पंजाब के जालंधर में थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने चोरी व लूट की वारदातें करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बीते दिनों लेदर काम्प्लेक्स में पानी वाली टंकी के नजदीक तारा सिंह एवेन्यू में एक घर के बरामदे में बैठे व्यक्ति से मोबाइल फ़ोन छीन कर फरार हो गए थे, जिन्हें अब पुलिस ने काबू कर लिया है।

इस मामले की जानकारी देते हुए एस.एच.ओ. थाना बस्ती बावा खेल बलजिंदर सिंह भिंडर ने बताया कि लेदर कॉम्प्लेक्स पुलिस चौकी के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर विक्टर मसीह द्वारा साथी कर्मचारियों की मदद से आरोपियों को मौके से काबू कर लिया गया है। उक्त आरोपियों की पहचान आकाश पुत्र रमेश कुमार निवासी गुलाबिया मोहल्ला बस्ती शेख व मुनीश उर्फ नन्ना पुत्र सुभाष चंद्र निवासी मोचियां मोहल्ला बस्ती शेख के रूप में हुई है। उनके अनुसार दोनों आरोपी युवक टी प्वाइंट लेदर कॉम्प्लेक्स के नजदीक बिना नंबरी मोटरसाइकिल पर घूम रहे थे। लेकिन आगे पुलिस का नाका देखा तो उन्होंने रास्ता बदल कर फरार होने की कोशिश की लेकिन पुलिस पार्टी ने उन्हें दबोच लिया।

इस दौरान उनके कब्जे से 2 बिना नंबरी मोटरसाइकिल व अलग-अलग स्थानों से लूटे गए 3 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों आकाश व मुनीश के खिलाफ थाना बस्ती बावा खेल में 304, 3 (5)बी.एन.एस. के तहत 150 नंबर एफ.आई.आर. दर्ज की गई थी। अब उन्हें माननीय अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

You may also like

Leave a Comment